हेलो माय डियर फैमिली क्या हाल चाल है भाई सबका स्वागत है फिर एक बार आपका जिओ जानकारी अपडेट्स के एक और नए पोस्ट में।
Contents
Bollywood Latest News Updates
SRK’s King movie Updates
आज की अपनी सबसे पहली अपडेट है SRK के और सुजय घोष की फिल्म किंग (KING) से तो रिसेंटली एसआरके ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग डेट्स को कंफर्म कर दिया है. तो एसआरके का कहना है कि मैंने अभी-अभी तीन फिल्में की है और जिसके लिए मुझे काफी ज्यादा फिजिकल वर्क करना पड़ा। तो मैं अभी इसलिए रेस्ट पर हूं और फ्री हूं इसलिए ही आईपीएल की मैचेस में प्रेजेंट रहता हूं. इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि उनकी नेक्स्ट फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने वाली है, लेकिन वो पूरी कोशिश करेंगे कि थोड़ा सा पहले यानी कि जून में ही शूटिंग स्टार्ट हो जाए.
Toxic Movie Updates
नेक्स्ट अपडेट है रॉकिंग स्टार यश की टॉक्सिक (TOXIC) मूवी से तो कुछ दिनों पहले हमने आपको यह अपडेट दी थी कि करीना कपूर इस फिल्म के अंदर बहुत ही इंपोर्टेंट किरदार निभाने वाली है. यश की बहन का किरदार तो इसके ऊपर अभी लेटेस्ट अपडेट ये आ रही है कि करीना कपूर ने इस फिल्म को ड्रॉप कर दिया है. डेट्स के इश्यूज की वजह से टॉक्सिक फिल्म की शूटिंग डेट्स और जो शेड्यूल है वो उनके शेड्यूल से मैच नहीं हो रहा है. तो म्यूचुअल एग्रीमेंट के साथ फिल्म को ड्रॉप कर दिया गया है.
उनके ड्रॉप करने के बाद एक और फेमस एक्ट्रेस का डिस्कशन चल रहा है और लेडी सुपरस्टार नयन तारा ने इंटरेस्ट दिखाया है. इस किरदार के लिए यश की बहन के किरदार के लिए सोर्सेस से जो न्यूज़ आ रहा है वो तो ये भी कह रहे हैं कि गीतू मोहन दास ने इस किरदार को जिस तरीके से लिखा है इतना स्ट्रांग कैरेक्टर है ये इसलिए नयनतारा जी को बहुत ही पसंद आया है.
Axay Kumar’s Upcoming Movie
नेक्स्ट अपडेट है कनपा फिल्म से तो कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए ऑन बोर्ड आ चुके हैं. अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है तो अभी कल मेकर्स ने एक फोटो शेयर किया अक्षय कुमार का और बताया कि अक्षय कुमार का शूटिंग कंप्लीट हो चुका है.
Amitabh Bachchan & Rajnikanth Movie
नेक्स्ट अपडेट है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वियन से तो ये तो आपको ऑलरेडी पता ही होगा अगर आप हर एक पोस्ट को रोज आके देखते हो तो कि इस फिल्म के अंदर अमिताभ बच्चन का भी एक एक्सटेंडेड केम होने वाला है तो रिसेंटली इस फिल्म के मुंबई शेड्यूल में सेट से दोनों सुपरस्टार्स की कुछ झलक देखने को मिली है तो स्क्रीन के ऊपर आप दोनों के लुक को देख सकते हो ये दोनों ही लेजेंड्स है. यार ऑडियंस को बहुत मजा आने वाला है दोनों को साथ में देख के.
Jahnvi Kapoor’s upcoming movie
नेक्स्ट अपडेट है वरुण धवन और जानवी कपुर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी। तो हमने आपको बताया था कि इस फिल्म के अंदर सानिया मल्होत्रा और रोहित सरफ के भी इंपोर्टेंट कैरेक्टर्स होने वाले हैं तो भाई इन दोनों के अलावा अक्षय ओबेरॉय भी इस फिल्म के लिए ऑन बोर्ड आ चुके हैं.
Other Updates
नेक्स्ट अपडेट है आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर दोनों साथ में मिलके एक फिल्म करने वाले हैं एक्चुअली आमिर खान का यह ड्रीम था कि वो श्रीदेवी के साथ कभी फिल्म में काम करें लेकिन ऐसा कोई मौका बना ही नहीं लेकिन नेक्स्ट जनरेशन को यह मौ मका मिला है साथ में काम करने का और ये जो फिल्म है इन लोगों की वो सुपरहिट तामिल फिल्म लव टुडे की रिमेक है अब इस फिल्म का टाइटल तो अभी तक डिसाइड नहीं किया गया है लेकिन आमिर खान के मोस्ट ट्रस्टेड डायरेक्टर अद्वित चंदन इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं
नेक्स्ट अपडेट है द कपिल शर्मा शो जो कि Netflix के ऊपर प्रीमियर हो रहा है. 30 अप्रैल से सारे एपिसोड्स वीकली प्रीमियर होने लगे थे. लेकिन कल अर्चना पूर सिंह ने Instagram पे एक फोटो शेयर किया और कहा की इस सीजन की शूटिंग कंप्लीट रैप अप हो चुकी है.
नेक्स्ट अपडेट की बात करें तो वानी कपूर की अपकमिंग फिल्म बदतमीज गिल बदतमीज दिल नहीं बदतमीज गिल क्या बात है.
तो इस फिल्म के अंदर वाणी कपूर लीड में दिखने वाली है हमको बहुत जल्दी ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जो भगनानी
फिल्म्स के बैनर के अंडर बनने वाली है जिसके अंदर अपार शक्ति कुराना दिखेंगे वानी कपूर के साथ जो कि वानी कपूर के कैरेक्टर के भाई के कैरेक्टर में होंगे और परेश सावल जी उनके फादर के कैरेक्टर में होंगे इस फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते में ऑलरेडी शुरू हो चुकी है.
नेक्स्ट अपडेट है मार्वल स्टूडियोज की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म कह सकते हैं इसको कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड तो कल इस फिल्म से एक एचडी स्टील सामने आई है मूवी के लीड कैरेक्टर कैप्टन अमेरिका के जिसको आप स्क्रीन के ऊपर देख सकते हैं. ये फिल्म आने वाली है नेक्स्ट ईयर 14th फेब्रुअरी 2025 को.
नेक्स्ट अपडेट है प्राइम वीडियो की अपकमिंग सीरीज द बॉय शिप तो कल हमने आपको बताया था कि द बॉय सीजन 4 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है 13 जून से amazon वीडियो पे प्रीमियर होगा।