JioMeet kya hai? | Jiomeet App Download Kayse Kare?

JioMeet kya hai? | Jiomeet App Download Kayse Kare?
 
तो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Jiomeet Kya Hai? और उसको अपने Jiomeet App Download Kayse Kare?  यदि आपको Jiomeet App के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप को निराश होने की कोई जरुरत नहीं है। आप इस पोस्ट को पूरा पठते ही आपको समज आ जायेगा की JioMeet Kya Hai? इसको कैसे Download करते है? इस App क्या-क्या Features है? JioMeet बारे में आपको पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी।
 

April को भारत सरकार ने भारत के लोगों और सरकारी कर्मचारियों को चीनी App जिसका नाम है Zoom App का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं इसके साथ सरकार ने अपने ही Local Companies को अच्छा और Secure Video Conferencing App बनाने के लिए अनुरोध किया ऐसे में काफी कंपनीज ने अपने तौर से इस App बनाने में अपना योगदान दिया।

ऐसे में  Indian Telecom Operator Reliance Jio ने अपनी नई पेशकश Jiomeet को Launch किया है, जो कि एक Free Video Conferencing App है। माना जा रहा है कि इसके आने से वर्तमान के Video Conferencing App जैसे कि Zoom App,Google Meet और Microsoft Teams को चुनौती दे सकता है।

Contents

JioMeet Kya Hai? – jiomeet App Download Kayse Kare?

JioMeet एक Video Conferencing App है। जिसे Indian Telecom Company Reliance Jio ने Launch किया है। JioMeet का यूज़ सभी Users के लिए पूरी तरह से सरल और आसान है। Jiomeet में आप Free में Video Conferencing कर सकते हो।

Jiomeet Video Calling में आपको बहुत से नए फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Meeting, Scheduling, Waiting Room, Screen Sharing, Group Creation, Multi-Device Login, Safe Driving Mode और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

मगर अभी कुछ दिन पहले ही Google ने अपना नया प्रोडक्ट Google Meet Launch किया था मगर उम्मीद है की JioMeet गूगल के इस प्रोडक्ट को ज़बरदस्त टक्कर देने वाला है।

इस एप्लीकेशन का सबसे ज़्यादा फायदा स्कूल कॉलेज को होगा क्यूंकि लगभग तीन महीने से सारा शैक्षिक संस्थान बंद है और बच्चे Microsoft Teams की मदद से पढाई कर रहे है। मगर अब सवदेशी एप्प JioMeet आने से और भी ज़्यादा लोग को इस एप्प के सिक्योरिटी पे भरोसा है और ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका उपयोग करेंगे।

अभी तक इस एप्प्लिकशन को Google Play Store से 5 Lakh से अधिक लोगों ने Download कर लिया है।

About – JioMeet App Download Free

App NameJioMeet
CompaniesReliance Jio
App UseVideo Conferencing App
Made InIndia
Launch Date30 April 2020
Total CostFree
Use JioMeet On AndroidWindows, IOS, Mac, SIP/H.323
App Rating4.5

JioMeet App Download kayse kare?

तो दोस्तों अब जानते है की Jiomeet App Download Kayse Kare? JioMeet को Download करना बहुत ही आसान है। आप अपने Device के अनुसार इस App Download कर सकते है।

jiomeet App Download Kayse Kare? (Step)

JioMeet kya hai? | Jiomeet App Download Kayse Kare?
  • आप Andriod, IOS, JioMeet App For Windows, Mac, Iphone/Ipad के लिए JioMeet Apk Downlaod कर सकते है।
  • JioMeet App  को Downlaod करने के लिए आपको Google Play Store या App Store पर जाकर Search Bar में JioMeet Application को Search करना होगा।
  • JioMeet IOS App Download: Link
  • JioMeet Andriod App Download: Link
  • इसके साथ ही अगर आप JioMeet For Windows 10, JioMeet WebApp, Windows Client, Mac Client या Outlook Plugin सर्च कर रहे है तो आप JioMeet की साइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है।
  • JioMeet App पूरी तरह से Free Video Conferencing App है। जिसका Use करने के लिये आपको कोई भी Amount देने की ज़रुरत नहीं है।
  • JioMeet को Setup करना भी बहुत आसान है।
  • JioMeet में Signup करने के लिये आपको Email Id या Phone Number Register करना होता है।
  •  उसके बाद आपके Email Id या Phone Number पर आये OTP को Verify करना होता है।
  • इसके बाद आपका Account Create हो जायेगा।

Account Setup होने के बाद आप Start Meeting, Join Meeting, Schedule Meeting जैसे काम कर सकते है।

Jio Balance Check Number & Jio Data Balance Checkjio Balance Check Number

How To Change – Reset JioFI PasswordReset JioFI Password

JioMeet App Me Kya Features Hai?

  • JioMeet में आप अपना Sceen Share कर सकते हैं।
  • इस में आप Messages, Voice Messages, Files या फिर कोई भी Image भेज सकते हैं।
  •  इसे आप सभी Platforms पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  आप अपना सारा Conference History देख सकते हैं।
  • आप अपने पूरा Meeting को Record कर सकते हैं था उसे दुबारा देख सकते हैं।
  •  JioMeet की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है की आप इस App की मदद से 24 घंटे लगातार Meeting कर सकते हैं वो भी HD Quality में, मगर Zoom App में आप सिर्फ 40 Minutes का ही कर सकते थें, अगर आपको 40 मिनट्स से ज़्यादा का मीटिंग करना होता था तो आपको Pro Account बनाना पड़ता था जिसके लिए आपको पैसा देना होता है, मगर JioMeet के आने के बाद अब आप सब कुछ Free में कर सकते हैं।

JioMeet App Ka Use Kayse Kare?

JioMeet App का उपयोग करना आसान है। आप इसमें Sign In कर सकते है। अपने Company Domain का इस्तमाल करके कर सकते हो।

  • तो आपको Sign In करने के लिए आपको निचे दिए गए Step को फॉलो करना होगा।
  • आप JiooMeet App पर Visit करे – Https://Jiomeetpro.Jio.Com
  • इसके बाद आपको जाना है Sign In ऑप्शन पर।
  • वहा जानेके बाद Click करे Company Domain ऑप्शन पर।
  • अब वहा Enter करे अपना Domain ID /Full Email Address.
  • अगर आपको आपकी Domain ID पता न होने पर आपको Click करे I Don’t Know My Company Domain ऑप्शन – फिर इसमें Enter करे अपनी पूरी  Email Address।

अब आपको Continue  पर Click  करके आप जिओमीट का इस्तेमाल कर सकते हो।

JioMeet App Ke Kya Advantages Hai?

JioMeet एक भारतीय एप्लीकेशन है। जिस से वजह से हमारा पर्सनल डाटा पूरी तरह से सेफ है। इसके साथ ही हम Vocal For Local और आत्मनिर्भर प्रधानमंत्री योजना के अभियान को आगे बढ़ा सकते है।JioMeet पूरी तरह से Free है। जिसके लिए आपको कोई Charge नहीं देना है।

वही बाकि सब Video Conferencing App Paid है।JioMeet की मदद से आप Office Meeting, School, College Classes या और Online Meeting बड़ी आसानी से Free में कर सकते हो वो भी एक समय में 100 लोगों के साथ। 

इसके साथ ही Jio Platform की मदद से School और College Students को Assignments जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। जिसकी मदद से Online Classes और Test भी लिए जायँगे।जिओमीट Students, Teachers, Employees, Digital Marketer, Bloggers, Affiliate Marketers, Companies, Offices के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

Conclusion – Jiomeet App Download Kayse Kare?

आशा करता हू आपको यह पोस्ट JioMeet Kya Hai? JioMeet App Kyse Download Kare? इस पर लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया होगा।आपको Video Conferencing JioMeet App In Hindi की जानकारी पसंद आयी होगी।

अगर आपको इस पोस्ट JioMeet Kya Hai? से Related कोई भी Doubt या सुझाव है तो कृप्या हमे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताये।अगर आपको यह पोस्ट JioMeet App Download kayse kare और कैसे इस्तमाल करे इस post पसंद आयी है। तो इसे Social Media नेटवर्क जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter और टेलीग्राम पर ज़रूर शेयर करे।

Jiomeet App Download Kayse Kare? – FAQ

What Is JioMeet?

JioMeet एक Video Conferencing Application है। इस App Video Calling, Meeting Orv Multi-Platform पर हमें फ्री सर्विस प्रदान करता है। JioMeet App को Reliance Industries Limited द्वारा Launch किया गया है।

Is JioMeet Launched?

जी हां, Reliance, Industries Ltd ने एक स्वदेशी और Secure Video Conferencing App Launch किया है, इसका मुख्य उदेश्य फ्री में सारी सुविधको उपलब्ध करवाने का है। JioMeet App 30 April 2020 को Lanuch किया गया है

How Do I Download JioMeet?

इस App Google Play Store से JioMeet App Download कर सकते है। उसमे आपको  ईमेल आईडी और फोन नम्बर की जरूरत पड़ेगी और आप उस ऐप का उसे 30, April 2020 के बाद Download और उस कर सकते हो।

Video Banane Wala Apps चाहिए Download 6 Best Video Maker AppBest Video Maker App

2 thoughts on “JioMeet kya hai? | Jiomeet App Download Kayse Kare?”

Leave a comment