Meme Meaning in Hindi | memes kya hai? Best Meme Create 2021

Meme Meaning In Hindi – हेलो दोस्तों, आजकल आप social media पर बहुत सारे Meme देख सकते हैं. कोई भी ट्रेंडिंग टॉपिक हो उसके बारे में लोग Meme बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं, और यह जल्दी से वायरल भी होते हैं लेकिन काफी लोग  यह नहीं जानते कि Memes mean kya hai?

Meme -Meaning-In-Hindi
Meme Meaning In Hindi

अगर आप भी Memes meaning in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह पढ़ते ही आप समज जायेंगे की memes kya hai?  

आज हम आपको Meme meaning in Hindi और Meme क्या है? और आप कहां से Meme बना सकता है?  इस सब के बारे में जानेंगे।

Social media पर followers, like और share बढ़ने के लिए और active fans बनाने के लिए लिए सबसे रामबाण हथियार हैं. ‘Meme’ यह किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान पर बनाये जा सकते है। आपने खुद भी Internet funny animal memes, politician memes या कई और तरह के emotional, funny और inspirational meme देखे है. लेकिन शायद आपको ये नहीं पता हो की इसका Meme का meaning क्या होता है? और इसकी उत्पति कब कैसे हुईं।

Contents

Memes Meaning in Hindi | meme kya hai?

Internet पर तो कुछ सालों से इसका इस्तेमाल common हुआ है और आज सबसे popular, ऐसे में हम सभी को लगता है बाकि Internet terms की तरह ये भी बिलकुल नया term है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, सबसे पहले Meme का use 1976 में किया गया था।   

Memes Meaning in Hindi | meme kya hai?
Memes Meaning in Hindi

Meme Meaning in Hindi – एक विचार या व्यवहार जो संस्कृति में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है।    Richard Dawkins की book The Selfish Gene 1976 में प्रकाशित हुईं और वही से जन्म हुआ Meme शब्द का और पहली बार उसी book में इसका प्रयोग किया गया था। Meme शब्द mimeme शब्द का एक छोटा रूप है. जिसका मतलब होता है।   

यह original meme का मतलब होता है जो की Richard द्वारा बताया गया था, लेकिन Internet Memes का मतबल कुछ और होता है।   

Internet meme एक ऐसा Idea, media activity हैं जो की mimicry और humorous purpose से एक व्यक्ति द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति, स्थान या वास्तु के लिए use किया जाता है। यह Image, video और GIF में से किसी भी तरह का हो सकता है, या फिर कोई text हो सकता है।   

Internet meme conpect 1990 के समय में सबसे पहले Usenet (Worldwide discussion system) पर share किया गया था. उसके बाद 2005 में YouTube पर एक meme video जिसका नाम था rickrolling meme बहुत पोपुलर हुआ और इसे लोगो ने जमकर share किया और यही से internet memes सबसे दिमाग पर छा गया। 

Popular Memes on Internet (Memes Meaning in Hindi?)

वैसे तो meme के लिए कोई एक या दो topics decide नहीं है। हम किसी भी topic, person के ऊपर meme बना सकते है। लेकिन कुछ ऐसे topics है जो की शुरुआत से लेकर आज सबसे famous है। और उन्हें classification of memes के नाम से भी जाना जाता है।

  • Classic :-

ऐसे memes में एक image होता है जिसमे किसी व्यक्ति का फोटो होता है। और उसके ऊपर और नीचे Impact font में text लिखा होता है, ऐसे सभी meme classic category में आते है।

  • Dank:-

इस तरह के memes सबसे बेहतर होते है जो की एक unique idea के साथ बनाये जाते है। और इन्हें internet in-jockes के नाम से भी जानते है और यह ज्यादातर popular television shows, movies और games पर बने होते है।

इनके साथ-साथ और बहुत से meme types है। जो की Internet पर बहुत popular हैं. जैसे की marketing, pape,Surreal इत्यदि इसका भी इस्तेमाल खूब होता है social media और WhatsApp meme के तौर पर Meme Kaise Banate Hai? | Memes कैसे बनाते हैं?

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Free Memes मिल जाता है।  लेकिन आप चाहे तो अपना खुद का भी Meme बना सकते हैं। अगर आप Photo Editing Program जानते हैं तो आप आसानी से Meme Image बना सकते हैं ।

कुछ ऐसे भी वेबसाइट है जिसका उपयोग करके आप Online Meme बना सकते हैं। यहां पर आपको इमेज भी मिल जाएगी तो चलिए मैं आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइट  बारे में बताता हूं जिससे आप आसानी से अपना मैम बना सकते हैं।

जैसे ही आप इस साइट पर जाओगे तो आपको कुछ बने बनाए Meme मिल जाएंगे. आप इन्हें लाइक कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं अगर आप Memes Create करना चाहते हैं तो आपको ऊपर Caption a Meme का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर जा कर क्लिक करें।

 जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारा फोटो आएंगे. आपको  जिस भी फोटो पर मैं में बनाना है बस उस पर क्लिक करें.

 इस वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे तो साइड में आपको Make a Meme बटन मिलेगा उस पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह स्क्रीन आएगी.

इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. आपको अपना टेक्स्ट डालने के लिए दो लाइन की लाइने दी गई है. आप चाहे तो फोटो को अपलोड करके भी एडिट कर सकते हैं. वरना यहां से भी फोटो ले सकते हैं बाद में जनरेट बटन पर क्लिक करते हैं आपके आपकी Meme image तैयार हो जाएगी

Meme बनाने के क्या फायदे है?(What are the benefits of making meme?)

हम सभी जानते है memes fun के लिए लोग share करते है लेकिन शायद आप ना जानते हो, यह social media से पैसे कमाने का एक मुख्य source हैं.

बहुत से ऐसे social media pages है जो की meme share करने की वजह से इतने popular हो गए है जितना आप सोच भी नहीं सकते है. इसी में एक popular page का नाम है RVCJ -इसके FB page पर करीब 14883203 likes है और इस page admin लाखों रुपये कमाता है.

हम सभी जानते है की memes बहुत तेजी से viral होते है और इन्हें लोग आसानी से like, share और tag भी करते है. इससे अगर आप कोई page बनाते है तो अगर trending और viral topics पर लगातार memes share कर रहे है तो आपके page पर followers बहुत तेजी से increase होंगे

Memes se social media follower कैसे बढ़ाएं ?(Memes meaning in Hindi)

Friends आप memes की help से अपने social media accounts पर followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि आप जैसे ही अच्छे-अच्छे memes जैसे- funny memes, political memes, sad memes, inspirational memes इस तरह की memes बनाते हैं तो जरूर ही आपके social media followers बढ़ेंगे और आपको follow भी करेंगे।

Memes se social media se follower कैसे बढ़ेंगे?(Memes meaning in Hindi)

Friends आप जरूर सोच रहे होंगे कि memes से भला followers क्यों बढ़ेंगे? और memes का followers से क्या relation है? but friends relation है, क्योंकि आप imagine कीजिये जब आप अच्छी memes बनाकर अपने social media account पर share करेंगे, तो viewers, देखके बहुत खुश होंगे और आपको follow भी करेंगे।

About To –Memes Meaning in Hindi

दोस्तों, Funny meme, dank memes अपने बहुत देखे होंगे but उम्मीद है आपको आज पता चल गया होना की memes meaning क्या है? और कब से यह viral होना start हो गया है। Memes को आज marketing और adudience engagement के तौर पर सबसे ज्यादा use किया जाता है और अगर आपको internet पर followers बढ़ने है तो आपके लिए एक best marketing technique हो सकता है. इसके बारे में अगर आपका कोई सुझाव हो तो comment में जरुर शेयर करे।

तो दोस्त मैं आशा करता हूं कि आपको Memes Meaning in Hindi पोस्ट जरूर से पसंद है होगी। आप भी ऐसे Meme बनाना चाहते हो तो आप भी अपने तरीके से बना सकते हो। लेकिन मैं यह आपको जरूर रिक्वेस्ट करूंगा कि आप अपने social media पर इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

अगर आपको Memes Meaning in Hindi पोस्ट से लेकर आपकी कोई सलाह या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर से कमेंट करें। इससे हमें अपने आर्टिकल में क्या गलती की है इसके बारे में और हमको मोटिवेशन भी मिल सकता है।

2 thoughts on “Meme Meaning in Hindi | memes kya hai? Best Meme Create 2021”

Leave a comment