Namo Tablet Online Registration 2021 Eligibility, Specification /Price (Buy Online)

Namo Tablet Online Registration | Namo E-Tablet Yojana Online Registration | PM Namo Tablet Yojana Buy Online | Namo E-Tablet Yojana Specification/Price | Digital Gujarat

Namo Tablet Online Registration

Namo Tablet Online Registration : दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम है. की हमारा देश digital बन रहा है और डिजिटल साधनों को लोकप्रिय बनाने के लिए ही हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने शिक्षा के डिजिटल को लोकप्रिय बनाने के लिए ही अनूठा तरीका लाया गया है।

आज के इस लेख में हम आपको Namo E-Tablet Yojana Online Registration के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे उसी के साथ साथ इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे की Benefits, Eligibility, Specification/Price, Objectives के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे।

digitalgujarat.gov.in पर Namo Tablet Online Registration आमंत्रित कर रही है। अब सभी मेधावी छात्र NAMO e-Tablet के लिए application form भरकर Apply कर सकते हैं। आप Namo E-Tablet Yojana 2021 की कीमत और एक खरीदने के तरीके की भी जांच कर सकते हैं।

छात्रों को दी जाने वाली सभी free tablets Acer और Lenovo कंपनियों की हैं। सभी छात्रों को e-tablet लेने के लिए 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

Contents

Namo E-Tablet Yojana 2021

PM Namo Tablet Yojana के माध्यम से आधुनिक शिक्षा के नए रास्ते खोलने जा रही है। हाल के बजट 2021-22 में, राज्य सरकार ने Namo Tablet Yojana (ગુજરાત નમો ઈ-ટેબલેટ યોજના) के लिए 252 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

यह योजना लगभग 3 लाख मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करने के लिए नवीनतम उच्च अंत विनिर्देशों के साथ टैबलेट प्रदान करेगी। कॉलेज और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र पात्र हैं और NAMO e-tab scheme online application form भर सकते हैं

About – Namo E-Tablet Yojana 2021

योजना का नामNamo E-Tablet Yojana (નમો ટેબ્લેટ યોજના)
राज्य का नामगुजरात
शुरू किया गयाविजय रुपाणीजी के द्वारा
योजना का उद्देश्यविद्यार्थी को किफायती कीमत लगभग ₹1000 में टेबलेट उपलब्ध कराना
लाभार्थीगुजरात राज्य के सभी विद्यार्थी
मुख्या लाभनमो ई-टैबलेट फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स गुजरात
Official Website Click Here

Namo Tablet Online Registration Process

  • तो दोस्तों आपको NAMO E-Tablet RS 1000 Scheme में Online Registration करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फोलोव करना होगा।
  • सबसे पहले आपको अपने शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जाना होगा।
  • संस्था से आप Namo E Tablet Scheme की जानकारी प्राप्त करेंगे और उन्हें कहेंगे कि आपका Online Registration Namo Tablet Yojana के अंतर्गत किया जाए।
  • संस्था के द्वारा Namo E Tablet online Registration की आधिकारिक वेबसाइट (digitalgujarat.gov.in) पर जाकर संस्था द्वारा login किया जाएगा।
Namo Tablet Online Registration
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर Add Student option पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा इसमें आपको आपकी कुछ जानकारी जैसे कि नाम ,कैटेगरी, कोर्स और कुछ आवश्यक दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी। इन जानकारी को digital gujarat portal पर फिलअप किया जाएगा ।
  • अब आपका रोल नंबर और रोल कोड इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब यहां पर आप से ₹1000 का पेमेंट करने को कहा जाएगा ,जिसके लिए आपको पेमेंट स्लिप भी दी जाएगी जिसे आप सुरक्षित रख लें।
  • जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है वहां पर आपको एक तिथि दिख जाती है जिस तिथि पर आपको संस्था के द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा ।

Namo E-Tablet Specification/Price (Buy Online)

तो दोस्तों निचे दी गयी सुविधा शिक्षा विभाग के सहयोग से गुजरात सरकार द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली Namo E-Tablet पर उपलब्ध होगी।

Namo E-Tablet Specification/Price

RAM1 GB
Processor 1.3GHz MediaTek
ChipsetQuad-core
Internal Memory8 GB
External Memory64 GB
Camera 2MP (rear), 0.3MP (front)
Display 7.5 inch
Touch Screen Capacities
Battery 3450 mAh Li-Ion
Operating System Android v5.1 Lollipop
SIM Card 2 SIM Card Allow
Voice CallingAvailable
Connectivity 3G/4G
Price Rs. 8000-9000
Manufacturer Lenovo/Acer
Warrantyहैंडसेट के लिए 1 साल, इन-बॉक्स एक्सेसरीज के लिए 6 महीने

Important Dates – PM Namo Tablet Yojana Buy Online

लॉन्च की तारीख13th of July 2017
E-Tablet का पहला दौर वितरित किया गया है14th July 2017 by 4 pm.
NAMO Tablet का दूसरा दौर वितरित किया गया है 17th July by 4 pm.
Tablet का अंतिम दौर वितरित किया गया है 20th July 2017 by 4 pm.

Eligibility/Criteria For NAMO E Tablet 1000 Rupees

  • यदि आप Namo E-Tablet Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता एवं मापदंडों का पालन करना होगा ।
  • आवेदक छात्र गुजरात राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के घर की सालाना आय 1लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए ।
  • आवेदन कर्ता ने 12वीं कक्षा का उत्तरण किया हो साथ ही किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो ।

यह भी देखें 👉👉 Mukhyamantri Kisan Sahay Yojana Online Apply 2021

यह भी देखें 👉👉 Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana (AGSY): Application Form, PDF Download, Registration

Required Documents For Namo Tablet Online Registration

Namo Tablet Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्न लिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं, आपके पास इन दस्तावेज होने Namo Tablet के Online Registration करवा सकते हो।

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 12 वीं पास सर्टिफिकेट
  • जिस भी संस्था में ग्रेजुएशन कोर्स या पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एडमिशन लिया हो उसका सर्टिफिकेट
  • गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण पत्र , अन्यथा राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र

Objective of Namo E-Tablet Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज विद्यार्थियों में नए तरीके से पढ़ाई करने की दिलचस्पी पैदा करना है।

विद्यार्थियों को डिजिटल युग के साथ जोड़ना .

उनको नई तकनीक से अवगत करवाना है।

इसी के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण जैसे मिशन को भी बल मिलेगा।

Benefits of Namo Tablet Yojana 2021

  • इस योजना के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों को मात्र 1000 रुपए में Namo E-Tablet उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • स्मार्टफोन जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को बहुत कम कीमत पर और बिना किसी समस्या के उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • इस योजना से शिक्षा में नवीनीकरण आएगा और और आधुनिक शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थी अवगत हो पाएंगे।
  • इस योजना के अनुसार लगभग 5 लाख विद्यार्थियों एवं महिलाओं को इसका लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • विद्यार्थियों को tablet बहुत कम दाम में उपलब्ध करवाए जाएंगे। 1000 रुपए केवल टोकन मनी के रूप मेंलिए जाएंगे।
  • सबसे बड़ी बात महिलाओं की उम्र का इससे कोई लेना देना नहीं है। उनको जैसे भी चाहिए उस तरीके से इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाएगा।

NAMO Tablet Yojana Helpline Number

यदि आपको Namo Tablet Yojana से संबंधित कोई जानकारी या फिर किसी प्रकार की शिकायत करनी है तो आप Namo E-Tablet Helpline number 079 2656 6000 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं ।

यह भी देखें 👉👉 Maru Gujarat – Maru Gujarat Jobs,Maru Gujarat Result, Maru Gujarat ojas, Best App

यह भी देखें 👉👉 Gujarat Two Wheeler Scheme 2021: Apply Online E- Scooter, e-Rickshaw Subsidy

FAQs – Namo E-Tablet Yojana

₹1000 में Tablet लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

Namo E-Tablet Yojana के तहत ₹1000 में टेबलेट लेने के लिए गुजरात राज्य के कॉलेज पॉलिटेक्निकल के सभी विद्यार्थी जो गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, तथा जिनका सालाना पारिवारिक आय ₹100000 से कम है आवेदन कर सकते हैं ।

NAMO E-TABLET खरीदने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करना होगा ?

Namo E-Tablet Buy करने के लिए आपने जिस भी संस्था या कॉलेज में अपना दाखिला 12 वीं से ऊपर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए कराई है वहीं आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा ।

NAMO Tablet Yojana क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा ?

Namo E Tablet Scheme Gujarat सरकार के द्वारा गुजरात के छात्रों के लिए शुरू की गई एक योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा रु 1000 में ब्रांडेड टेबलेट शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी ।

4 thoughts on “Namo Tablet Online Registration 2021 Eligibility, Specification /Price (Buy Online)”

Leave a comment